लो शू अंकशास्त्र एक 3 X 3 के जादुई वर्ग पर आधारित चाइनीज अंकज्योतिष है, जिसमे निश्चित दिए 9 कोष्टको में जन्म दिनांक को नियत स्थान पर भरा जाता है और उसके आधार पर गणना कर जन्म दिनांक वाले व्यक्ति की भविष्यवाणी की जाती है| गणितीय दृष्टि से यदि लो शू 3 X 3 जालक के 9 कोष्टको में से किसी व्यक्ति की जन्म दिनांक 5 से कम कोष्टको में समाहित होती है तो इसे लो शू 3 X 3 जालक में अपभ्रष्टता कहते है | इस शोध पत्र में लो शू 3 X 3 जालक में अपभ्रष्टता पर अध्ययन एवं अपभ्रष्टता दूर करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी|