Abstract: चंद्रमा सृष्टि का मन है, भारतीय ज्योतिष चंद्रमा बहुत महत्त्व प्रदान किया गया है, सारा मुहूर्त ज्योतिष चंद्रमा के नक्षत्र पर आधारित होता है, राशि नाम चन्द्र नक्षत्र से ही निर्धारित होता है, इस शोध पत्र में चंद्रमा की गति स्थित आदि का वर्णन और ज्योतिष के अनेक विद्वानों के मत से चंद्रमा के प्रभाव का वर्णन किया हुआ है।